आलीराजपुर नगर के प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर बाबा रामदेव मंदिर, जानकी मन्दीर, आचार्य मंदिर,, रणछोड़ मंदिर ऐवम अन्य मन्दीरो से भगवान विष्णु जी का ढोला बुधवार शाम 6:00 के लगभग निकाला गया जो नगर के पृमुख मार्गो से होता हूआ,पंचेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर पहुंचा जहां पर नदी में पानी ज्यादा होने से फायर ब्रिगेड के द्वारा भगवान के ढोले को नहलाया गया।