नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के 'आदिवासी हिंदू नही' के बयान पर सरदारपुर से भाजपा के पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया ने पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि शबरी माता भगवान राम की पूजक थी ओर हम शबरी मां के वंशज हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी हिन्दू है ओर आदिवासी से ही हिंदू समाज का उद्गम हुआ है।