सूरतगढ़ शहर मे आधी रात के वक्त एक साथ 7 बदमाशों के झुंड बनाकर चोरी की नीयत से घूमने का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह वायरल एक वीडियो के मुताबिक इन बदमाशों ने वार्ड 42 में पूर्व पार्षद के घर चोरी का प्रयास किया। मगर, घर के सदस्यों के जाग जाने और ललकारने पर ये लोग भाग निकले। जागरूक लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पुलिस के भरोसे ना रहे, स्वयं सजग बनें।