वैशाली DPRO ने प्रेस रिलीज जारी करके रविवार को शाम लगभग 6 बजे बताया वैशाली दैनिक जांच के क्रम में उत्पाद अधीक्षक, मध निषेध, भूपेंद्र कुमार, के नेतृत्व हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर दिग्घी कलां पूर्वी, से महुआ जाने वाली सड़क के किनारे स्थित छोटे गोदाम से कूरियर कार्टून में पैक विदेशी शराब का कुल 20 कार्टून बरामद किया गया।