ब्यावरा के एक किसान ने सूदखोरो की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी पर लटक कर आत्महत्या करने का प्रयास। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे नर्मदापुरम के पांडे अस्पताल मे भर्ती किया जहां किसान का इलाज जारी।किसान के पास एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उसने 10 लोगों पर उधारी के दिए रुपए के लिए अधिक ब्याज वसूलने जान से मारने की धमकी देने गाली गलौज करने के आरोप का उल्लेख किया।