सोमवार की सुबह जिओ टावर के लिए टाटा से नोआमुंडी डीजल लेकर जा रहे पिकअप गाड़ी संख्या के JH01FR2247 राजंका चौक के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क में ही पलट गया,इस दुर्घटना में ड्राइवर और खलासी को मामूली चोट पहुंची ,गाड़ी पलटने से उस पर लोड डीजल से भरा गिलन सड़क पर बिखर गया और रोड पूरी तरह से जाम हो गया किसी तरह छोटे वाहन सड़क के साइड से होकर पर हो रहे थे।