कौशाम्बी जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जन-जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आगामी 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने की मंशा से वाहन रवाना किया गया है।