निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अन्तर्गत दावा-आपत्ति प्राप्त करने की तिथि पूर्व में 23 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी गई है। आयोग द्वारा इसका संशोधित आदेश जारी किया गया है। मंगलवार को शाम 6 बजे कांकेर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया।