घाट कुसुंभा प्रखंड को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर युवाओं ने 15 दिनों में करीब 30 गांव घूम कर 10 हजार लोगों से हस्ताक्षर करवाया। सोमवार की दोपहर 2 बजे हस्ताक्षर से भरा आवेदन पत्र डीएम को सौंपा। युवाओं ने कहा एक ही नदी से दोनों जिले में बाढ़ आती है परंतु एक जिले को राहत में राशि मिलती है दूसरे के साथ भेदभाव किया जाता है।