बेला थाना क्षेत्र के भिसवा गांव में जमीन विवाद को लेकर मनोज कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। पहले सीएचसी, फिर सदर अस्पताल सीतामढ़ी और बाद में हालत नाजुक होने पर उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। पीड़ित की पत्नी आशा देवी ने 7 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।