नौगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध औरवाटाड़ झरने का जल स्तर धीरे धीरे कम हो रहा है। आपको बता दें को पिछले दिनों हुयी भारी बारिश के चलते औरवाटाड़ झरने का जल स्तर तेजी से बड़ गया था। वही सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटकों को झरने के पास जाने के लिये रोक लगा दिया गया था। तो वही आज मंगलवार को शाम 04 बजे झरने का पानी घटा हुआ देखने को मिल रहा है।