धरहरा फीडर एवं बसौनी फीडर क्षेत्र में शनिवार को5घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शनिवार के तड़के लगभग9बजे जानकारी देते हुए धरहरा ग्रिड अंतर्गत बिजली विभाग के कनीय अभियंता रोहित प्रसाद ने बताया कि दोपहर12बजे से शाम5बजे तक बिजली कटौती रहेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इलेवन केवी तार कभरयुक्त नहीं है।जिसके कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट की समस्या उत्पन्न हो रही है।