जिला चम्बा में बीते दिनों हुई भारी बारिश से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। चम्बा- भरमौर एनएच का विभिन्न स्थानों पर नामोनिशान ही मिट गया है। रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई जगहों पर एनएच जमींदोज ही हो चुका है। इसके अतिरिक्त जगह-जगह भूस्खलन होने के कारण यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बीते तीन दिनों से चम्बा- भरमौर एनएच पर कोई भी वाहन नहीं दौड़ पाया है।