मेदिनीनगर नगर निगम में भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का खेल चल रहा है। कचरा उठाने वाली एजेंसी का अनुबंध 30 जून को ही समाप्त हो चुका है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसके बाद भी एजेंसी से जुड़े लोग खुलेआम वसूली कर रहे हैं। उज्जवल सिंह नाम का युवक खुद को निगम से जुड़ा बताकर लोगों से घर-घर और बड़े संस्थानों से पैसे वसूलता है।