गाजीपुर जिले रेवतीपुर में गंगा नदी बीस दिनों में दूसरी बार उफान पर है और तेजी से तटवर्ती गांवों की ओर बढ़ रही है।बुधवार की शाम पांच बजे तक बाढ़ का पानी रेवतीपुर-गहमर बाइपास मार्ग सहित कई संपर्क मार्गों को डुबो चुका है। हसनपुरा और बीरऊपुर गांव चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गए हैं, यहां तक कि गलियों और आंगनबाड़ी केंद्र तक में पानी भर गया है।