टोंक जिले के देवड़ावास ग्राम पंचायत के जरेली गांव में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जरेली गांव में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाते समय पुलिस कर्मियों ने एक महिला को घसीटते हुए घर से बाहर निकाल कर दूर ले गए और घर को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ दिया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को जमकर वायरल हो रहा है।