संगठन सृजन अभियान के तहत मंगलवार को हुई कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठक में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। बैठक में पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के बयान से माहौल गर्मा गया। बैठक के दौरान डॉ. शर्मा ने कहा कि वे गद्दारों के साथ मंच साझा नहीं करेंगे, इतना कहते ही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और डॉ. शर्मा के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी।