शहर के राज तालाब थाना क्षेत्र स्थित ओजरीया क्षेत्र के अमरदीप कॉलोनी में जाने वाला रास्ता आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बुधवार शाम 5 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरदीप कॉलोनी स्थित सड़क पर सड़क कम और गड्ढे ज़्यादा हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार शहर की ओर जाने वाले रास्ते पर लगभग पांच फीट गहरे गड्ढे बन चुके हैं।