नईगढ़ी थाना क्षेत्र के रोझौह भीर गांव निबासी पन्नालाल कोरी की आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चराने गए युवक की मौत एक व्यक्ति घायल मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चराने के एक व्यक्ति पन्नालाल कोरी उम्र 45 वर्ष निबासी भीर की दुखद मौत हो गई वहीं सूपति यादव उम्र 47 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए यह पूरा हादसा मंगलवार की