शुक्रवार दोपहर 2:00 मिली जानकारी के अनुसार यमुना के बढ़ते जल स्तर के कारण पृथला विधानसभा के मोहना से पलवल के खादर क्षेत्र बागपुर को कनेक्ट करने वाला रोड टूट गया है। यह पुलिया 2023 में टूट गई थी और आज फिर से टूट गई है। और यमुना का पानी तेजी के साथ खादर क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। रोड पर चारों ओर पानी-पानी हो रहा है और खादर का क्षेत्र पूरा जलमग्न होता दिखाई दे र