पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी शबाना खातून और उसका बेटा जावेद मिर्जा को रिश्तेदारों ने ही मारपीट कर घायल कर दिया।गुरुवार को 4 बजे ईसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।मोहम्मद मुर्शीद मिर्जा की पत्नी शबाना खातून और उसका बेटा 22 वर्षीय जावेद मिर्जा घटना में घायल हुआ है। बुधवार को जावेद मिर्जा का -पत्नी में झगड़ा हुआ था।