HRTC सोलन डिपो की 13 बसें भूसलखन में फंस गई है। वहीं 15 रूट सोलन बस स्टैंड से ही गंतव्य स्थानों की ओर नहीं भेजे हैं। मंगलवार को बारिश का क्रम लगातार जारी रहने से बस स्टैंड पूरी तरह से सुना दिखाई दिया। निजी बस ऑपरेटर ने भी शिमला, राजगढ़, सुबाथू और कालका की ओर कम ही बसें चलाई। अड्डा इंचार्ज सोलन नरेंद्र सोढ़ी ने यह जानकारी दी हैं।