धार्मिक संस्था राम सेवक सभा की ओर से आयोजित मां नंदा देवी महोत्सव में इस वर्ष चोपड़ा गांव से कदली वृक्ष लाया जाएगा। कदली वाले स्थान पर पर्यावरण प्रेमी यशपाल रावत के नेतृत्व में विभिन्न प्रजाति के 21 पौधों का रोपण किया जाएगा। रविवार छह बजे सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि कई चरणों की बैठक व लोगों के सुझाव के क्रम में सभा ने तैयारियां शुरु कर दी हैं।