कन्नौज शहर के मोहल्ला ठकुराना में गणपति गजानन की आरती में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी। आरती के समय भक्ति मय वातावरण के साथ भक्त श्रीगणेश भगवान के जयकारों में लीन दिखे तो वहीं आरती में मौजूद पवन पांडेय ने सामिल होकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ आरती भी की। रात को आरती सम्पन्न होने के बाद देर रात तक प्रसाद का वितरण होता रहा है।