नगर पंचायत गगरेट में वर्ष 2012 में करीब ₹13.73 करोड़ में स्वीकृत हुई सीवरेज योजना का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलने वाला है।विधायक राकेश कालिया ने वीरवार दोपहर 3 बजे इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में उठाया है। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इस योजना का 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। 888 कनेक्शन प्रस्तावित हैं जिनमें से 53 कनेक्शन स्वीकृत हैं।