खंडवा के इंदौर रोड पर दादाजी धूनीवाले की निशान यात्रा आज मंगलवार शाम 5:00 बजे निकाली गई। रिमझिम बारिश की बीच लगातार निशान यात्रा अलग-अलग क्षेत्र से निकलने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर दादा जी की भजनों को गाते हुए दादा दरबार पहुंच रहे हैं।