मोहल्ले में खुलेआम नशा बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कुचीलपुरा क्षेत्र के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मोहल्लेवासियों का कहना था कि क्षेत्र में कुछ युवक स्मैक जैसा नशा बेच रहे है। इसको लेकर कुछ समय पहले 112 नंबर पर कॉल कर सूचना भी दी गई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डोडा पोस्त बरामद भी किया।