कन्या महाविद्यालय में मंगलवार शाम 4 बजे छात्राओं को साइबर अपराध,महिला अधिकार व आत्मरक्षा को लेकर जागरूक किया।क्राइम ब्रांच के रविंद्र कुमार ने साइबर सुरक्षा,महिला कानून व अधिकार तथा पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर जानकारी दी।महिला पुलिसकर्मी रामेश्वरी मीणा ने गुड टच बेड टच पर छात्राओं को जागरूक किया।प्राचार्य ने पुलिस व आमजन के बीच मित्रवत संबंध की बात कही।