थाना चन्दवक पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में जेल से छूटे आरोपी को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। चंदवक पुलिस ने मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 3 बजे बताया कि राजकुमार निषाद पुत्र रामपलट निवासी बीरीबारी सारेपुर थाना चन्दवक पर 15 जून 2025 को वादिनी की तहरीर पर धारा 76, 115(2), 352, 333, 64(1) बीएनएस दर्ज किया गया था