आयोजन समिति सदस्य सुरेश चंद्र पूरनमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने दर्शकों के लिए दो बड़े मंच बनवाए। क्षेत्र के उद्योगपति और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल दुबे, जो विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे, ने श्री जैन को भारत की धार्मिक संस्कृति को इतने बड़े पैमाने पर विस्तारित करने के लिए बधाई दी। "गणपति आओ बाबा" से शुरू हुआ गरबा जब "अंबे माँ जगदम्बा माँ" जैसे गारबो की धूम।