सिरोही के पॉक्सो विशेष न्यायालय ने नाबालिग से रेप के एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। विशिष्ठ न्यायाधीश अनूप कुमार पाठक ने दोषी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उस पर 1.20 लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। विशेष लोक अभियोजक मोहन सिंह देवड़ा ने शुक्रवार शाम 6 बजे बताया कि दोषी ने पीड़िता को रात में घर से बाहर बुलाया।