कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग को बहाल रखना प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के लिए चुनौती बन गया है। सड़क को हालांकि बहाल कर दिया गया है लेकिन सड़क की दलदल मुश्किलें पैदा कर रही है। कच्ची जमीन होने और लगातार पानी के रिसाब से दिक्कत हो रही है। इसके अलावा सड़क से नीचे बह रही ब्यास नदी भी भूस्खलन का कारण बन रही है।