केबिनेट मंत्री JS नेगी के मौजूदगी मे रविवार शाम करीबन 4 बजे के आसपास निगुलसरी समीप सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही हो रही है।लेकिन दलदल के कारण वाहनों के टायर फिसल रहे है।ऐसे मे केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी की निगरानी मे इस दलदल भरे सड़क मे राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 प्राधिकरण द्वारा सूखी मिट्टी बिछाई जा रही है।ताकि दलदल मे वाहनों के टायर न फिसले।