कैलिया सर्किल के एक छात्र ने अपनी कला से सबको चौंका दिया है, कक्षा 12वीं के छात्र विजय ने कांच की बोतल के अंदर एक छोटी चारपाई बना डाली है, वहीं शनिवार की दोपहर करीब 2:00 बजे इस मामले की जानकारी हुई, वही इस कलाकृति को बनाने में विजय को उनके शिक्षक नीरज शुक्ला का विशेष मार्गदर्शन मिला। शुक्ला ने विजय की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें निरंतर प्रोत्साहित किया।