कुत्तों के आतंक से बीते कई दिनों से कस्बा सहित आसपास के लोगों में दहशत हैं। शनिवार सुबह एक पागल कुत्ते ने कोतवाली आवास में सो रहे एक दरोगा सहित दो दर्जन से अधिक लोगों को दौड़ाकर काट लिया। घटना के बाद से कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। सकलडीहा सीएचसी दरोगा सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने रैबीज इंजेक्शन लगवाया।