किऊल नदी में अचानक जलस्तर में वृद्धि के कारण नदी के रास्ते किऊल एवं लखीसराय के बीच संपर्क पथ बुधवार की अपराह्न 1 बजे पूरी तरह ध्वस्त हो गया. इस मार्ग से होकर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. अब लोगों को गढ़ी बिशनपुर चौक से विद्यापीठ चौक होकर लखीसराय एवं किऊल आवागमन करना पड़ रहा है. कुंदर बराज से पानी छोड़ने के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई.