मुरैना के TSS इंटरनेशनल स्कूल में CBSE बोर्ड के तत्वावधान में चल रही चार दिवसीय बेस्ट ज़ोन हैंडबॉल प्रतियोगिता में आज पहले राउंड के मुकाबले सम्पन्न हुए।गुजरात,राजस्थान और MP की चुनिंदा टीमों ने अंडर-14,अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में शानदार खेल दिखाया।महाराज स्वामी जयपुर,एंथोनी उदयपुर और पोद्दार बड़ोदरा जैसी टीमों ने जीत दर्ज की,बुधवार से दूसरे राउंड शुरू होंगे।