उमेंद्र पिता रूपलाल बाहे 25 वर्ष निवासी नेवरवाही और संजय पिता रूपचंद बाहे 25 वर्ष निवासी खांडाफरी मोटर सायकल वाहन क्रमांक एमपी 50 एमके 4791 पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी ग्राम दुलापुर में सड़क किनारे लगी रैलिंग से उनकी तेज रफतार मोटर सायकल टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस सड़क दुर्घटना में सर पर गहरी चोट लगने के कारण मोटर सायकल चालक उमेन्द्र की मौत हो गई।