मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा इलाके में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हथियार के साथ पकड़ा गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व हथियार लेकर घूम रहे हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। गुरुवार की शाम लगभग 5:00 बजे थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना मरांची थाना अंतर्गत कसहा दियारा की है।