चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली में हत्या का प्रयास करने मामले में तीन दोषियों को 9-9 वर्ष कारावास की सजा हुई है। तथा 9-9 का अर्थदंड भी लगा है। दरअसल दिनांक 30 मई 2003 को नरौली गांव निवासी संजय गिरी, राजेश गिरी तथा अवधेश यादव के विरुद्ध हत्या का प्रयास का मुकदमा धानापुर थाना में दर्ज हुआ था, जनपद न्यायालय में बुधवार शाम मुकदमे की सुनवाई हुई है।