विदिशा में अग्निवीर सेवा भारती के लिए सोमवार रात 10 बजे तक 11 दिनों के दौरान कल 7336 उम्मीदवारों में से 6411 युवाओं ने भाग लिया 3915 युवा दौड़ में शामिल थे तो वहीं 329 अभ्यर्थियों का मंगलवार को मेडिकल कराया जाएगा, 22 अगस्त से 1 सितंबर तक चली इस प्रक्रिया के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के युवा बड़ी संख्या में शामिल थे, मंगलवार को मेडिकल टेस्ट कराए जाएगा।