थाना क्षेत्र के बगधसबा गांव के पास बड़की काना बांध से बीते 24 मार्च को ठेकेदार के मुंशी शकर प्रसाद यादव के अपहरण मामले का तीसरा आरोपी गोलू कुमार को बेलहर पुलिस ने बीती रात जमुई के मलयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गोलू कुमार को 12 बजे दिन में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया। गोलू कुमार पिता पप्पू रावत साकिन फुलबरिया, थाना मलयपु