पथरोटा स्थित एनटीपीसी पॉवर ग्रिड परिसर में तेंदुए की मौजूदगी से सतर्कता बढ़ा दी गई है। वन विभाग ने क्षेत्र में कैमरे लगाकर तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। गुरुवार शाम 5 बजे डीएफओ मयंक गुर्जर के अनुसार भोपाल मुख्यालय से अनुमति मिलते ही तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई शुरू होगी। वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है।