राउरकेला से गुमला आ रही आकाश नामक नाइट बस गुमला बस स्टैंड पहुंचने से महज आधा किलोमीटर पहले पालकोट रोड में अनियंत्रित हो गया और पटियाला होटल में घुस गया। रात की घटना के कारण इस हादसे में जान माल की क्षति नहीं हुई लेकिन होटल संचालक को भारी नुकसान हुआ है। सूचना पर गुमला थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रेन से मलबे को हटाया। साथ ही बस को थाना ले गई।