आज 12 सितंबर शाम 5 बजे जिला आबकारी अधिकारी भोजने ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने जिले के ग्राम बेड़ी, उंढाल व नयापुरा में दबिश दी। दबिश के दौरान कुल 16 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब, 31 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब, 470 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 6 प्रकरण दर्ज किये गये तथा 2 स्थानों पर खाली तलाशी दर्ज की गई।