जांजगीर-चाम्पा के पामगढ़ क्षेत्र के कमरीद गांव की शिवनाथ नदी में गिरे युवक का 48 घण्टे बाद भी पता नहीं चला है. बिलासपुर की SDRF की टीम भी आज पहुंची और खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. इससे पहले, जिले की DDRF की टीम खोजबीन कर रही थी. यहां पामगढ़ नायब तहसीलदार भी राजस्व टीम के साथ पहुंचे थे। दरअसल, 19 अगस्त की रात 8 बजे तनौद गांव कौशल श्रीवास।