कन्नौज जिले भर में राजावेणु की सात कन्याएं देवी बनकर इत्र नगरी कन्नौज पर अपनी कृपा बरसा रही है। सातों देवियों के मंदिर जिलेभर में अलग-अलग स्थान पर स्थित है इनमें से एक सिद्धपीठ माॅं फूलमती देवी भी है। बताया जाता है कि भादों के महीने में बाहर से भक्तों की भीड़ माता के दर्शन करने को एक बड़ी संख्या में आते है जो माॅं फूलमती देवी को अपनी कुलदेवी मानते है।