भागलपुर- हंसडीहा रेलखंड पर कमराडोल के पास शनिवार की देर रात ट्रेन से गिरकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना कॉलोनी निवासी जयकांत मंडल के रूप में की गई। रविवार करीब 11 बजे मृतक का शव घर पहुंचा। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग ट्रेन से आ रहा था। इसी क्रम में चलती ट्रेन से कमराडोल स्टेशन के समीप उतरने या चढ़ने के चक्कर में वह हादसे का शिकार हो गया।