विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य नष्ट करने की नीयत से शव दफनाने का मामला बज्जू पुलिस थाना में दर्ज कराया गया। घटना 15 धूला गोरकी करायातका काटनाई विवाहिता के ससुराल पक्ष पर यह आरोप लगाए है। पुलिस ने सोमवार को शव को निकलवा कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया।घड़सीसर निवासी लालाराम मेघवाल ने मृतका गीता देवी के पति जगमालराम, जेठ देवीलाल, सतुराम के खिलाफ मामला दर्ज।