मूसलधार वर्षा से किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर डैहर के भवाना टनल-5 के बाहर पहाड़ी से भारी मलबा व पत्थर गिरने से बंद हुए सड़क मार्ग को मौसम खुलने के बाद NHAI ने रविवार को सड़क से मलबा व पत्थरो को हटाकर डंगे लगाने का कार्य शुरू किया गया है।nhai के साइट इंजिनीअर अजय कुमार ने रविवार दोपहर 1 बजे बताया की पहाड़ी से मलबे को रोकने हेतु डंगे लगाने का कार्य शुरू किया गया है।